Related Articles
जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने 26.65 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कस्टमर केयर सेंटर पर फर्जी ई-मेल भेजकर मर्चेंट अकाउंट में बदलाव किया और ठगी की।
ठगी का तरीका
आरोपियों ने मर्चेंट अकाउंट से जुड़े खाता नंबर बदलवाए और खुद का खाता जोड़ लिया। इसके बाद मर्चेंट अकाउंट में आने वाला पैसा उनके खाते में ट्रांसफर होने लगा। आरोपियों ने इस तरीके से 10 बैंक खातों से 26.65 लाख रुपये की ठगी की।
गिरफ्तारी और खुलासा
पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों, आकाश सैनी और निशांत कुमार मीणा ने पुलिस से बताया कि वे ऑनलाइन सट्टा ऐप का इस्तेमाल करते थे और उसका फायदा उठाते थे। जब एक कार डेकोर का मर्चेंट अकाउंट धारक बैंक में शिकायत करने गया, तब ठगी का खुलासा हुआ।