राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र में कई बड़े बदलाव होंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि नए सत्र से सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आई-पैड लगाए जाएंगे, जिससे विधानसभा की कार्य पद्धति पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। ई-विधान ऐप से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे विधानसभा की कार्यवाही पेपरलेस हो जाएगी।
इसके अलावा, विधानसभा की अंदरूनी सजावट में भी बदलाव होगा। सदन की दीवारें हरे की बजाय गुलाबी रंग में होंगी, और माननीयों की कुर्सियों से लेकर गलीचों तक का रंग गुलाबी होगा।
इस बदलाव के तहत, विधायक और अधिकारियों को तकनीकी सहायता के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में होगा।
ई-विधान ऐप में विधानसभा की कार्यवाही, विधेयकों की जानकारी, समितियों की रिपोर्ट, प्रश्नों के जवाब और अन्य आवश्यक जानकारी एक ही जगह मिलेगी। इस ऐप को एंड्रॉइड और आई.ओ.एस. दोनों प्लेटफार्मों पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस डिजिटल बदलाव पर 12.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार की होगी।