सीएचसी पावटा में डिजिटल एक्स-रे मशीन करीब एक हफ्ते से खराब पड़ी हुई है। इसके कारण मरीजों को बड़ी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद, सीएचसी की स्थिति सुधारने का कोई नाम नहीं ले रही है। पावटा सीएचसी में कभी सीबीसी मशीन तो कभी एक्स-रे मशीन खराब होती दिखाई देती हैं, जिसके कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।
सीएचसी पावटा में डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थिति एक हफ्ते से खराब है। इससे मरीज जगह जगह भटक रहे हैं और अब वे निजी एक्स-रे सेंटर जा रहे हैं, जहां ज्यादा दाम देकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है। सीएचसी पावटा के प्रभारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी को समस्या की सूचना दी गई है, लेकिन मशीन का पार्ट बदलने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा भी नहीं है।