सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिनों तक चलने वाला राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होगा। 19 से 28 मई तक जेकेके के दक्षिण परिसर में यह मेला होगा। सहकार मसाला मेले के आयोजन से उत्पादक किसानों और आम नागरिक दोनों को लाभ होगा।
मेले में ग्राहकों के लिए रात्रि 10 बजे तक खुले रहने वाले खण्ड में विभिन्न श्रेणियों की उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रवेश निशुल्क होगा। मेले में ग्राहकों के लिए लक्की बम्पर ड्रॉ एवं डेली ड्रॉ के भी आयोजन किए जाएंगे।
28 मई को लक्की बम्पर ड्रॉ के तहत विभिन्न उत्पादों को वितरित किया जाएगा। डेली ड्रॉ के तहत तीन श्रेणियों में गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे।