जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने शहर में चोरी की दर्जनों वारदात करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी जयपुर में चोरी करने के बाद अपने गांव चला जाता था। 15 मई को शिप्रापथ इलाके में 2 दुकानों में चोरी की घटनाएँ हुई थीं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपी को पकड़ लिया।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि पप्पूलाल जाट ने 17 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि महारानी फार्म गायत्री नगर बी, प्लाट नं 48बी में उसकी बिजली के सामान की दुकान है। 15 मई की रात को एक व्यक्ति ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसकर गल्ले में रखे 20 हजार रुपए, पर्स में रखा आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाइक की आरसी और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसे ये सब सामान गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के ताले और शटर तोड़कर अंदर घुसता और सामान चुराता नजर आया।
डीसीपी साउथ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। उसी दिन एक और दुकान में भी चोरी हुई थी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शनिवार को आरोपी राकेश चौहान निवासी झापड़ावास, सिकंदरा (दौसा) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जयपुर के कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक लेकर दौसा से जयपुर आता था। जयपुर में होटल में रुकता और रात को चोरी की वारदातें करने के बाद वापस बाइक से गांव चला जाता। इससे किसी को उस पर शक नहीं होता था।