मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत राजस्थान में सप्लाई होने वाली दवाओं के सैंपल फेल होने की घटना का पूरा संदर्भ यह है कि इन दवाओं में मानकों की गम्भीर खामियां पाई गई हैं। इनमें कुछ दवाएं फंगल इन्फेक्शन, मलेरिया, आई रोगों, और सांस की समस्याओं के उपचार में प्रयोग की जाती हैं, लेकिन उनमें मानकों की अनुपस्थिति की रिपोर्टें मिली हैं।
आरएमएससी की एमडी ने बताया कि इस घटना के पश्चात, सरकार ने उन दवाओं की सप्लाई को रोक दिया है और अब दूसरी कंपनियों से उन दवाओं की आपूर्ति कराने का निर्णय लिया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मरीजों को किसी तरह की दवाओं की कमी न हो।
इसे बताने के लिए, आरएमएससी की टीम हर सप्लाई होने वाली हर दवाई के बैच का सैंपल लेती है और उसकी जांच करवाती है। इसके पूरे प्रक्रिया में क्वालिटी के मामले पर बहुत ध्यान दिया जाता है ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।