खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे एक परिवार की कार को बस ने पीछे से मारी टक्कर। बस की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर कूद गई, जहां से आ रहे ट्रैक्टर से भी टकरा। इस हादसे में कार में सवार एक आर्मी के जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों समेत परिवार के और लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया। इसके बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू किया।
हादसे की विस्तृत जानकारी के अनुसार, बस कार को ओवरटेक कर रही थी। इसके दौरान हादसा हो गया। आर्मी जवान का परिवार खाटूश्यामजी जा रहा था, जहां उनकी शादी के शामिल होने के लिए छुट्टी थी।
हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से जेडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक आर्मी के जवान की मौत हो गई। अन्य घायलों को जयपुर भेजा गया। रामबाबू की पत्नी सरोज देवी भी जयपुर पहुंचते समय दम तोड़ दी। उनके शव रींगस CHC में रखे गए हैं।
रामबाबू का परिवार बहुत ही दुखी है। उनके पिता की छह माह पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रामबाबू ने साल 2016 में इंडियन आर्मी में भर्ती होकर अपने परिवार का गर्व बढ़ाया था। उनकी शादी को माता-पिता के साथ ही पूरा करने का सपना अधूरा रह गया।