गुवाहाटी में 25 से 31 मई तक नेशनल मुएथाई चैंपियनशिप का आयोजन लक्ष्मीबाई मित्तल फिजिकल एजुकेशन कॉलेज में होगा। इस चैंपियनशिप में राजस्थान की 40 मुएथाई खिलाड़ी हिस्सा लेंगी और देश भर की खिलाड़ियों को टक्कर देंगी।
राजस्थान टीम का चयन हो चुका है और इसमें राजस्थान के बच्चों ने भी भाग लिया है। सीनियर बच्चों की जीत पर उन्हें एशियन ओलिंपिक इंडोर मार्शल आर्ट गेम के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा।
मुएथाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्रीराम चौधरी, विंदा कोठारी, डॉ. राम गुलाटी, सिद्धार्थ कोठारी, और बीएनजी ग्रुप के चेयरमैन रामानुज अग्रवाल ने बच्चों को उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और चैंपियनशिप के लिए ढेरों बधाइयां दीं। इसके साथ ही स्लम एरिया की 40 से अधिक बच्चियों को टी-शर्ट देकर उनके भविष्य के बारे में प्रेरित किया गया।