राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां उनका स्वागत कांग्रेस नेताओं जीतू पटवारी, विवेक तन्खा और विधायक आतिफ अकील ने किया। भोपाल पहुंचने के बाद पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर हमला बोला और कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इसको जनता खुद देख रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता भाजपा को इसका जवाब देगी। पायलट ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कामकाजी विपक्ष के रूप में होने की बात भी कही। उन्होंने झारखंड में INDI गठबंधन के पक्ष में माहौल होने की बात करते हुए कहा कि वहां गठबंधन की सरकार बनेगी।
पायलट ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव के बारे में कहा कि यहां कांग्रेस को जल्द ही सफलता मिलेगी और पार्टी विजय प्राप्त करेगी। पायलट के भोपाल पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया, और वे बड़वाह में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विजयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।