सीकर के खाटू में अब कानून व्यवस्था में सुधार होगा। यहाँ 14वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी के 60 जवानों को तैनात किया गया है। एडीजी विशाल बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि 14वीं बटालियन RAC पहाड़ी की एक कंपनी का मुख्यालय रिजर्व बैंक जयपुर में था। अब इस कंपनी के 60 जवानों, जिसमें एक प्लाटून कमांडर और 9 हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं, को अग्रिम आदेश तक खाटू, जिला सीकर में तैनात किया गया है। भविष्य में कंपनी का रोटेशन होने पर नई कंपनी से भी ऐसी ही व्यवस्था जारी रहेगी।
खाटू में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। एकादशी पर मासिक मेले और वीकेंड पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अब 60 जवानों की ड्यूटी से कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
खाटू थाने के थानाधिकारी राजाराम लेगा के अनुसार, ये जवान कानून व्यवस्था संभालेंगे और भीड़ बढ़ने पर व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। थाना क्षेत्र में होने वाले अपराध की जांच और अन्य काम पुलिस थाने के कार्मिक ही करेंगे।