Related Articles
जयपुर पुलिस ने नशे के सामान की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश कार में सवार होकर दो थानों की पुलिस को 10 किलोमीटर तक अपने पीछे दौड़ाते रहे। टायर फटने के बाद भी वे रिम पर कार चलाते रहे और पुलिस जीप को टक्कर मार दी। आखिरकार, प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अवैध हथियार और स्मैक जब्त की।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि बदमाशों के नाम राजेश मीना उर्फ राज (19), शाबिर टांडा (25), और हनी मीना (22) हैं। उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और 41 ग्राम स्मैक मिली। बदमाशों ने बताया कि वे कार को स्मैक तस्करी के लिए किराए पर लाए थे।
पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने मानसरोवर से कार किराए पर ली थी और गंगापुर सिटी से स्मैक खरीदकर लाए थे। वे स्मैक को 2600 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदते और 5000 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते थे। पुलिस को कई और अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।
पुलिस जीप को टक्कर मारकर भागने की कोशिश
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि सिटी स्पेशल टीम (CST) के कॉन्स्टेबल रविशंकर ने सूचना दी थी कि तीन संदिग्ध रामनगरिया से प्रतापनगर की ओर आ रहे हैं और उनके पास हथियार हो सकते हैं। सूचना पर रामनगरिया और प्रतापनगर थाना पुलिस ने संदिग्ध कार का पीछा किया।
करीब 10 किलोमीटर तक पुलिस बदमाशों के पीछे दौड़ती रही। टायर फटने के बाद भी बदमाशों ने रिम पर कार चलाई और रामनगरिया थाना पुलिस की जीप को टक्कर मारी। इसके बाद कार बंद हो गई और पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया।