दौसा के बांदीकुई के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हरिद्वार से जयपुर आ रही इस बस का ड्राइवर नींद की झपकी लेने के कारण डिवाइडर तोड़ते हुए बस 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल दौसा में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा सुबह 5:30 बजे बांदीकुई के सोमाडा गांव के पास हुआ। बस में 40 लोग सवार थे। डिवाइडर को तोड़ते हुए बस दूसरी तरफ चली गई और करीब 200 मीटर गलत दिशा में चलने के बाद 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने घायलों को बस से निकाला। घायलों में से 25 को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां निवाई (टोंक) की 19 वर्षीय युवती अंकिता की मौत हो गई।