धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर गांव मत्सूरा के पास एक तूड़ी भरे ट्रेक्टर ने टैम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैम्पो में सवार दो महिलाओं, बुआ सोमवती (50) और भतीजी लक्ष्मी (17) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों ने बताया कि वे धौलपुर के भिलगवां गांव के रहने वाले हैं और बाड़ी स्थित माता मंदिर पर कन्या भोजन कराने जा रहे थे। हादसा सुबह 8 बजे हुआ, जब पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली ने टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में रामनिवास, रागिनी, रचना और रौनक गंभीर रूप से घायल हुए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया और सूचना मिलने पर परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे।