जयपुर। राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश दिनदहाड़े लूट, डकैती और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है। शनिवार दोपहर को बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना गोनेर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है।
घर पर अकेली थी महिला
डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि गोनेर रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में रहने वाले सतीश चंद्र शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की हत्या की गई है। सतीश चंद्र शर्मा प्रॉपर्टी डीलर और स्टांप विक्रेता हैं। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त मंजू शर्मा (45) घर पर अकेली थी। करीब 1:30 बजे छोटा बेटा मौसम शर्मा घर पहुंचा और मां की हालत देखकर पिता सतीश (48) को फोन कर बताया। इसके बाद वह लोगों के साथ मां को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजू शर्मा के दो बेटे हैं, एक बेटा एमबीए कर रहा है और जेएनयू के हॉस्टल में रहता है, दूसरा बेटा मौसम बी फार्मा कर रहा है।
सीसीटीवी में बदमाशों की जानकारी
पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदमाशों की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस टीम काम कर रही है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दोपहर 12 बजे मंजू शर्मा को घर के अंदर ही देखा गया था। इस दौरान कौन घर में घुसा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस टीम अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।