Related Articles
भारतीय मूल के काश पटेल को FBI का नया प्रमुख बनाया गया
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। काश पटेल, जिनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है, अपनी बेबाक राय और स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाते हैं। राम मंदिर को लेकर उनकी टिप्पणी के कारण भारत में भी वे चर्चा में आ चुके हैं।
ट्रंप ने की घोषणा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा,
“काश पटेल एफबीआई के अगले डायरेक्टर होंगे। उन्होंने हमेशा भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी जनता की सुरक्षा के लिए शानदार काम किया है। वे एक सच्चे योद्धा हैं।”
राम मंदिर पर क्या कहा था काश पटेल ने?
काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर पश्चिमी मीडिया की आलोचना की थी। जब अमेरिकी मीडिया और USCIRF (अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग) ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर नकारात्मक रिपोर्टिंग की, तो काश पटेल ने खुलकर इसका विरोध किया।
उन्होंने कहा था, “राम मंदिर का उद्घाटन सिर्फ हालिया इतिहास नहीं, बल्कि 500 साल पुराने संघर्ष का नतीजा है। पश्चिमी मीडिया सिर्फ बीते 50 सालों की घटनाओं को दिखा रहा है, लेकिन वे इस ऐतिहासिक सत्य को नजरअंदाज कर रहे हैं।”
कौन हैं काश पटेल?
- काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है।
- उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था।
- उनके माता-पिता भारतीय मूल के गुजराती हैं।
- उनका पालन-पोषण न्यूयॉर्क के क्वींस और लॉन्ग आइलैंड में हुआ।
- उनके पिता अमेरिका की एक एविएशन कंपनी में काम करते थे।
काश पटेल अपनी बेबाकी और तेज-तर्रार फैसलों के लिए पहचाने जाते हैं। अब देखना होगा कि एफबीआई डायरेक्टर के रूप में वे क्या बदलाव लाते हैं।