सोमवार सुबह जयपुर के गलता कुंड में एक स्कूल छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र, सुरेन्द्र (16), जो बरवाड़ा विराट नगर का निवासी था और 11वीं क्लास का छात्र था, घूमने के लिए गलता तीर्थ आया था। गलता कुंड के पास उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने देखा कि वह पानी में डूब रहा है और हंगामा किया।
गलतागेट थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरेन्द्र को कुंड से बाहर निकाला गया और SMS हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है।