Related Articles
जयपुर के गांधी नगर थाना पुलिस ने कार लूट और युवक के अपहरण के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई कार और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि 27 जुलाई को दिग्विजय मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्तों योगेश भाट, किनशुक सोलंकी और योगेश खोलिया के साथ जायका होटल पर खाना खाने के बाद घर जा रहे थे। रात 12:35 बजे त्रिमूर्ति सर्किल के पास कार खड़ी करके वे टॉयलेट कर रहे थे। तभी एक सफेद इनोवा कार में तीन लोग आए और गाली-गलौच और मारपीट करने लगे। उन्होंने कार का शीशा तोड़ दिया और योगेश भाट को कार में बैठाकर ले गए। बाद में योगेश को आदर्श नगर में छोड़कर कार लेकर चले गए।
गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने लूटी गई कार को फतेह टीबा श्मशान घाट रोड लाल कोठी से बरामद किया। 28 जुलाई को पुलिस ने मिथुन बर्मन को गिरफ्तार किया और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की। आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।