जयपुर के शिप्रापथ थाने में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने इंदौर से लाए गए 1245 लीटर घी को सीज कर दिया है। इस कार्रवाई का आयोजन ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान’ के तहत किया गया था। घी की खैप को अमानक और घटिया होने की आशंका में सीज किया गया और नमूने जांच के लिए लैब में भिजवाए गए हैं।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि इंदौर से ‘मदर चॉइस’ और ‘मिल्क क्रीम’ ब्रांड का घी जयपुर लाया गया था। इसे पोलोविक्ट्री स्थित इंटरसिटी ट्रैवल्स की बस में ट्रांसपोर्ट किया गया था। खैप में 705 लीटर और 540 लीटर घी शामिल थे।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जून में भी इसी ब्रांड का घी पकड़ा था, जिसके नमूने फेल हो गए थे। ओझा ने बताया कि घी और क्रीम बस और ट्रक के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की जाती है और यहां से लोकल गाड़ियों में रखकर सप्लाई किया जाता है।
इस मामले की जांच जारी है और आगे भी इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी।