बीकानेर में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम चर्चा में आया है। लूणकरणसर के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर कॉल करके पचास लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाला व्यक्ति खुद को रोहित गोदारा बता रहा था।
लूणकरणसर के निवासी अभय राज बाफना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 30 सितंबर की शाम उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि उसे 50 लाख रुपये देने होंगे।
अभय ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने धमकाते हुए कहा, “तुम्हारा सरदारशहर में क्या मामला है? मैंने तुम्हारा नंबर सरदारशहर के सुनील पारीक से लिया है। सीधे 50 लाख रुपये दे दो, वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दूंगा।” इसके बाद रविवार की रात को फिर से फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि 50 लाख की व्यवस्था करो, नहीं तो हमें तुम्हें देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
इस धमकी से अभय और उसका परिवार डरा हुआ है। उन्होंने लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि अभय और सुनील पारीक के बीच पुराना लेनदेन चल रहा है, जिसका मुकदमा सरदारशहर थाने में दर्ज है। पुलिस अब अभय की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।