रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन शो और पैदल पुल
श्री महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को नए साल में खास तोहफा मिलेगा। रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन पर लाइट एंड साउंड शो जनवरी 2025 तक शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही रुद्रसागर पर बन रहा पैदल पुल दिसंबर 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।
पर्यटन के लिए बड़े प्रोजेक्ट
महाकाल लोक फेज-2 के तहत करीब 23.5 करोड़ रुपए की लागत से रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन और लोटस तालाब में फाउंटेन शो सिस्टम का काम जारी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा है।
कलेक्टर का निरीक्षण
मंगलवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने महाकाल लोक में चल रहे प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइट एंड साउंड शो, पैदल पुल और मंदिर के बाहर के मार्गों की प्रगति का जायजा लिया।
स्मार्ट सिटी से मिलने वाली राशि के लिए सरकार को पत्राचार कर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
दुकानों का आवंटन निरस्त होगा
महाकाल लोक में आवंटित दुकानों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिन दुकानदारों ने अभी तक अपनी दुकानें शुरू नहीं की हैं, उनके आवंटन निरस्त किए जाएंगे।
इसके अलावा, प्रसादम की 7 दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित
निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा, और यूडीए सीईओ संदीप सोनी भी मौजूद रहे।