श्रीनगर। आवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद ने आरोप लगाया है कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने में सहयोग किया। राशिद का दावा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले पीएम मोदी ने अब्दुल्ला परिवार से सलाह ली थी।
राशिद ने कहा कि उमर अब्दुल्ला धारा 370 और राज्य के विशेष दर्जे की बात करते हैं, लेकिन जब धारा 370 हटाई गई, तब वे और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले थे। इसके बाद दोनों को एक अतिथि गृह में रखा गया, जिससे लगता है कि वे इस फैसले से सहमत थे।
राशिद ने इसे “मैच-फिक्सिंग” करार देते हुए कहा कि भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में आने में मदद की।
गौरतलब है कि अगस्त 2019 में पीएम मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया था।