करौली। बाढ़ से राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने मिलकर मॉक ड्रिल की। यह अभ्यास मंडरायल रोड पर स्थित रणगमा तालाब पर किया गया, जहां टीम ने बाढ़ के हालातों में बचाव कार्यों का सफल प्रदर्शन किया।
इस मॉक ड्रिल में तीन गांवों के पानी में घिरे रहने पर ग्रामीणों को बचाने, नाव पलटने से डूबने वाले लोगों को बचाने और उन्हें उपचार देने का अभ्यास किया गया।
इस मौके पर एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन के स्टेट कमांडर योगेश कुमार मीणा, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एएसपी शंकरलाल मीणा, एडीएम हेमराज पारिड़वाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्टेट कमांडर योगेश कुमार ने बताया कि यह अभ्यास कमांडेंट विकास कुमार के निर्देशानुसार किया गया।
टीम ने बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न उपकरणों और तरीकों का उपयोग करके फंसे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के साथ-साथ टीम की तुरंत कार्रवाई और विभिन्न विभागों के बीच तालमेल की जांच करना था।
इस दौरान चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा, डीएसपी अनुज शुभम, फायर ब्रिगेड, नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने एनडीआरएफ की टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।