लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर काटकर करोड़ों का माल चोरी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश मारा गया और तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर
मंगलवार तड़के गाजीपुर पुलिस ने बक्सर सीमा पर मुठभेड़ में बदमाश सन्नी दयाल को मार गिराया। वह बिहार के मुंगेर जिले का निवासी था और उस पर ₹25,000 का इनाम था। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
चोरी का मामला
21 दिसंबर की रात, चिनहट के मटियारी इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर बदमाशों ने गहने और नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस को यह वारदात रविवार दोपहर में पता चली। मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।
मुठभेड़ की घटना
सोमवार रात किसान पथ के पास पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा। फायरिंग के दौरान एक बदमाश सोबिंद कुमार घायल हो गया, जो बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मारा गया। उसकी कार से चोरी के गहने और नकदी बरामद हुई।
गिरोह के शातिर तरीके
यह गिरोह वारदात से पहले चार दिन तक बैंक का खाका तैयार करता था। चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर बैंक में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर फोन पर बात करते हुए दिखा। इससे पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर ट्रेस कर गिरोह तक पहुंचने में सफलता पाई।
पुलिस की तेजी
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की मदद से पुलिस ने 28 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दिया। अब पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
- 26 दिसंबर 2023: मड़ियांव में पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की कोशिश।
- 3 अप्रैल 2023: खुर्दही बाजार में एसबीआई के एटीएम से ₹39.58 लाख की चोरी।
- 7 फरवरी 2021: केनरा बैंक के एटीएम से ₹8.40 लाख चोरी।
पुलिस की मुस्तैदी
डीसीपी शशांक सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। अब तक तीन बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं, और अन्य की तलाश जारी है।