अवैध चावल भंडारण पर प्रशासनिक टीम की बड़ी कार्रवाई: अंबिकापुर में पीडीएस प्रणाली के तहत वितरित होने वाला फोर्टीफाइड चावल अवैध रूप से भंडारित करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासनिक टीम ने तीन दुकानों को सील कर दिया है।
जानकारी मिलने पर की गई छापेमारी: गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खरसिया नाका के पास साईं ट्रेडर्स में दबिश दी। यहां ट्रक में अवैध रूप से पीडीएस फोर्टीफाइड चावल लोड किया जा रहा था। टीम ने 310 क्विंटल चावल जब्त किया।
अवैध भंडारण करने वाली दुकानों पर कार्रवाई: अगले दिन, शुक्रवार को खरसिया नाका स्थित श्रीराम ट्रेडर्स और बंसल ट्रेडर्स में भी छापेमारी की गई और यहां भी अवैध रूप से चावल भंडारित पाया गया।
साईं ट्रेडर्स में 8 क्विंटल चावल
श्रीराम ट्रेडर्स में 130 क्विंटल चावल
बंसल ट्रेडर्स में 45 क्विंटल चावल
दुकानों को किया सील: चावल जब्त करने के बाद प्रशासनिक टीम ने इन तीन दुकानों को सील कर दिया। टीम में जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, तहसीलदार उमेश बाज, नायब तहसीलदार निखिल श्रीवास्तव सहित मंडी और पुलिस विभाग के सदस्य शामिल थे।