Related Articles
जोधपुर में नव-आरक्षकों की दीक्षांत परेड का आयोजन चंदन सिंह स्टेडियम में किया गया। बैच संख्या 253, 254 और PTS-I के कुल 567 नव-आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। उन्होंने खुद को देश सेवा के लिए समर्पित किया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि एम.एल. गर्ग, जो सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर के महानिरीक्षक हैं, ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने नव-आरक्षकों की साहसिक सेवा के फैसले की सराहना की और कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए, वे देश को मजबूत बनाने में योगदान देंगे।
मुख्य अतिथि ने बताया कि बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 1 दिसंबर को जोधपुर में होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हो सकते हैं। उन्होंने परेड की सफलता के लिए ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नव-आरक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
परेड में नव-आरक्षकों के माता-पिता भी शामिल हुए और अपने बच्चों को वर्दी में देखकर गर्व महसूस किया।
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नव-आरक्षक प्रियांशु तिवारी, बिकास बारों और योगेश सिंह महर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। प्रियांशु तिवारी ने परेड का नेतृत्व किया और ‘बेस्ट इन ड्रिल’ का पदक प्राप्त किया