राजस्थान में चल रहे पेपर लीक मामले की जांच में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से पहले, प्रदेशभर में 20 से अधिक स्थानों पर एसओजी की छापेमारी जारी है। उम्मीद की जा रही है कि एसओजी की टीम आज शाम तक बड़ा खुलासा कर सकती है। बता दें कि सीएम शर्मा 13 से 25 अक्टूबर तक ब्रिटेन और जर्मनी के दौरे पर हैं।
नागौर में चार लोग हिरासत में
आज सुबह 5 बजे नागौर जिले के खजवाना में एसओजी की टीम 10 गाड़ियों में 60 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो युवक और उनके दो परिजन शामिल हैं। इनसे कुचेरा थाने में पूछताछ जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग एसआई पेपर लीक और ईओ भर्ती परीक्षा की धांधली में शामिल हो सकते हैं।
प्रदेशभर में छापेमारी
राजस्थान के 20 से अधिक स्थानों पर एसओजी की छापेमारी चल रही है। बीकानेर के नोखा सर्किल से एक डमी कैंडिडेट को भी हिरासत में लिया गया है। शाम तक एडीजी वीके सिंह पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।
अब तक 50 से ज्यादा गिरफ्तारियां
इस मामले में अब तक 50 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें 44 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े लोग शामिल हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका और बाबूलाल कटारा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पेपर लीक मामला
सितंबर 2021 में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा का पेपर जयपुर के हसनपुरा स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से लीक हुआ था। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश खंडेलवाल ने 10 लाख रुपए के लालच में पेपर लीक करवाया था। मार्च 2024 से अब तक एसआईटी की जांच में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां जारी हैं।