मालाखेड़ा: अब रूपारेल नदी के बहाव क्षेत्र में पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। वित्त विभाग द्वारा रोक हटते ही, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, जयपुर, ने इस कार्य की अनुमति दे दी है। पुल बनने के बाद बारिश के दिनों में श्रद्धालु देवनारायण धाम तक आसानी से पैदल और वाहनों से पहुंच सकेंगे। इस निर्माण के लिए 7 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है।
मुख्य अभियंता ने दी अनुमति
1 अक्टूबर 2024 को मुख्य अभियंता मुकेश भाटी ने प्रदेशभर में 195 करोड़ 66 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति दी थी। इसके तहत पुल और सड़क निर्माण की स्वीकृति 22 मार्च 2023 को जारी की गई थी। हालांकि, चुनाव आचार संहिता के कारण इस काम में देरी हुई थी।
सरकार बदलने से वित्त विभाग ने लगाई थी रोक
चुनाव के बाद सरकार बदलने पर वित्त विभाग ने स्वीकृत कार्यों पर रोक लगा दी थी। अब जब रोक हटा ली गई है, तो 195 करोड़ से अधिक की लागत वाले सड़क और पुलिया निर्माण के कार्यों को हरी झंडी मिल गई है।
गुणवत्ता का ध्यान
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में ही देवनारायण धाम तक पहुंचने के लिए सड़क और पुलिया निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत करवाया था। इसमें 7 करोड़ 59 लाख रुपए का तकमीना तैयार किया गया था। अब कार्य शुरू कर दिया गया है और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में 17 सड़क निर्माण कार्यों का रास्ता साफ
अलवर जिले में 17 सड़क निर्माण कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है। इसमें तुलेड़ा, चिरखाना, चांद पहाड़ी, बीजोपुर, अकबरपुर और अन्य क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा अजमेर और बालोतरा जैसे स्थानों पर भी निर्माण कार्य होगा।
कार्य की शुरुआत
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कृष्ण अवतार गोड ने बताया कि अब देवनारायण धाम पर सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।