Related Articles
गढ़ा थाना क्षेत्र में ठगों ने एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके खाते से 3 लाख 10 हजार रुपए उड़ा दिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
क्या हुआ?
बेदी नगर के निवासी शिशिर खंडेलवाल (56) के पास एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड थे। 30 सितंबर को उन्हें एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और नया क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दिया। शिशिर ने इसके लिए सहमति दे दी।
कैसे हुआ धोखा?
आरोपी ने उन्हें वीडियो कॉल किया और मोबाइल की स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने शिशिर के फोन और स्क्रीन को हैक कर लिया। उन्होंने गूगल क्रोम खुलवाकर शिशिर के एसबीआई और बीओआई के क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली। इसके बाद उन्होंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख और बीओआई क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपए निकाल लिए। जब शिशिर को मोबाइल पर मैसेज आया, तो उन्होंने दोनों बैंकों में जाकर अपने कार्ड ब्लॉक करवा दिए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
50 हजार रुपए की ठगी का मामला
गोहलपुर थाना क्षेत्र में भी एक युवक के साथ 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। नंदन विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रियांश गुप्ता (20) ने 24 फरवरी 2023 को सोशल साइट पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें कहा गया था कि ब्रांडेड कंपनी की पेंसिल की पैकिंग करने पर घर बैठे 30 हजार रुपए कमाने का मौका है।
क्या हुआ?
प्रियांश ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया, जहां बात करने वाले ने खुद को कंपनी का मालिक और मैनेजर विनय अग्रवाल बताया। विनय ने प्रियांश से अलग-अलग खातों में 50 हजार रुपए जमा कराए और कहा कि पेंसिल उसे डिलीवर की जाएंगी। लेकिन न तो पेंसिल मिली और न ही प्रियांश को उसकी रकम वापस मिली। जिस नंबर पर वह बात करता था, वह भी बंद हो गया। पुलिस ने विनय अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।