गोरखपुर
रामगढ़ताल को योगी सरकार द्वारा विकसित किए जाने के बाद अब इसे वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र माना जा रहा है। 22 से 26 अक्टूबर तक यहां सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में 243 खिलाड़ी और 43 कोच शामिल होंगे।
खिलाड़ियों, कोचों और अन्य स्टाफ के लिए 106 कमरे होटलों और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आरक्षित किए गए हैं। रामगढ़ताल में प्रतियोगिता के लिए लेन कोर्स तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन के समापन पर उपस्थित होंगे।
योगी सरकार द्वारा रामगढ़ताल को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इससे पहले यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत राष्ट्रीय रोइंग प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है, जो सफल रही थी। अब सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप से गोरखपुर के इस स्थल को और अधिक पहचान मिलेगी।
यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों की दिशा में एक और कदम है। रामगढ़ताल जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स के लिए देश का प्रमुख केंद्र बनेगा।