अलवर
राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते 50 वर्षीय सतनाम सिंह की लाठियों से पिटाई कर हत्या कर दी गई। यह घटना देर रात हुई जब सतनाम सिंह पर घात लगाकर हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल सतनाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना का विवरण:
सतनाम सिंह, जो बिदरका गांव के रहने वाले थे, मजदूरी कर घर लौट रहे थे। तभी उनके पड़ोसियों, रविंद्र, संदीप, और संतोक सिंह समेत कई लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सतनाम किसी तरह से वहां से भागे, लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए भिवाड़ी के बिलासपुर तक पहुंचे और वहां भी उन्हें बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में सतनाम के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी हालत और भी नाजुक हो गई। उन्हें तिजारा हॉस्पिटल से अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुरानी रंजिश का कारण:
मृतक के भतीजे बलवंत सिंह ने बताया कि हमलावर अक्सर उनके परिवार से झगड़ते रहते थे। उन्होंने हमारे खिलाफ झूठे आरोप भी लगाए थे और मुकदमा वापस लेने के लिए पैसे मांग रहे थे, जिसे हमने नहीं माना। इसी बात को लेकर रंजिश जारी थी और इसी के चलते सतनाम सिंह पर हमला किया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
किशनगढ़ बास थाना के ASI ज्ञान चंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतनाम के शव का पोस्टमार्टम शुरू करवा दिया है। मृतक के परिवार द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।