Related Articles
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हनुमानगढ़ में नहरी विभाग के एक कर्मचारी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार शाम को की गई।
जानकारी के अनुसार, जल संसाधन विभाग के घग्घर खंड कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक सतपाल जाखड़ ने एक किसान से पुलिया निर्माण कार्य के लिए 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान की शिकायत के बाद एसीबी टीम ने इसकी सत्यापन की।
गिरफ्तारी के बाद, एसीबी की टीम ने आरोपी के घर पर भी तलाशी ली, जिसमें कार्रवाई जारी रही।