Related Articles
सिरोही जिले के आबूरोड में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 7 करोड़ से अधिक नकदी बरामद की। पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
कैसे हुई कार्रवाई: रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार को रोका। कार की जांच में सीट के नीचे बने बॉक्स से 7 करोड़ 1 लाख 99 हजार रुपए की नकदी मिली। कार में मौजूद दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर ली। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान संजय रावल और दाउद सिंधी के रूप में हुई, जो गुजरात के मेहसाणा के निवासी हैं।
नोट गिनने में लगे तीन घंटे: नकदी इतनी अधिक थी कि बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। मशीन से नोट गिनने में करीब तीन घंटे का समय लगा। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला की हो सकती है, और मामले की गहराई से जांच जारी है।