लखनऊ:
गोरखपुर आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) जारी करने में बड़ी गलती सामने आई है। 2024 में जारी डीएल पर वैधता 2023 में खत्म होना दिखाया गया है, जिससे वाहन मालिकों को परेशानी हो रही है। मामला परिवहन आयुक्त तक पहुंचने पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
मामले की जानकारी: गोरखपुर में रेलवे के स्टोर विभाग के सीनियर क्लर्क कौशल कुमार तिवारी को 6 अगस्त 2024 को डीएल मिला, लेकिन इसमें वैधता की तारीख 30 जून 2023 अंकित थी। शिकायत के बाद भी दो महीने तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में लखनऊ स्थित परिवहन मुख्यालय में शिकायत की गई, जिस पर परिवहन आयुक्त ने जांच और समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
विधायक के भाई का मामला:
ऐसा ही मामला लखनऊ आरटीओ में हुआ, जहां विधायक नीरज बोरा के भाई सुनील कुमार बोरा के डीएल की वैधता पहले ही समाप्त दिखा दी गई थी। इस पर एनआईसी के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का हवाला देकर सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई है।