काशीपुर। नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देश पर सड़क किनारे कचरा फेंकने और प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक क्लीनिक को बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण न करने पर सीज कर दिया गया।
मंगलवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी की टीम ने बाजपुर रोड डिग्री कॉलेज के पास डॉ. अरुण राणा के क्लीनिक पर छापा मारा, जहां बायो मेडिकल कचरे का सही निस्तारण नहीं हो रहा था और कचरा जलाया जा रहा था। टीम ने क्लीनिक को सीज कर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया और 280 ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर भी 5,000 रुपये का जुर्माना किया।
केलाखेड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अस्पतालों की जांच की। सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने एक क्लीनिक और दो अस्पतालों पर छापा मारा। एक अस्पताल का पंजीकरण नहीं था, जबकि दूसरे अस्पताल में क्लीनिक बोर्ड लगाकर निर्माण हो रहा था। जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई है।