कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सोनीपत के गोहाना में एक जनसभा के दौरान गोहाना की जलेबी की खूब तारीफ की थी। यह जलेबी उन्हें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाई थी, जिसे राहुल गांधी ने इतना पसंद किया कि वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबी लेकर गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर जलेबी चर्चा का विषय बन गई।
दुकानदार का बयान: दुकानदार ने कहा, “राहुल गांधी ने हमारी जलेबी की तारीफ की थी। यह देसी घी में बनी जलेबी है, जो एक हफ्ते तक खराब नहीं होती। राहुल गांधी की तारीफ से पता चलता है कि हमारी जलेबी में दम है। आम जनता भी इसकी तारीफ करती है।”
‘ये फैक्ट्री का आइटम नहीं है’: दुकानदार ने बताया, “यह जलेबी किसी फैक्ट्री का नहीं, बल्कि हमारी दुकान का बनाया हुआ आइटम है। हमारी तीन दुकानें हैं और करीब दस लोग यहां काम करते हैं। हम देसी घी में शुद्ध माल तैयार करते हैं, जिसे भारत ही नहीं, विदेशों में भी पसंद किया जाता है।”
चुनावी नतीजों के बाद जलेबी पर मज़ाक: चुनावी नतीजों के बाद हरियाणा में जलेबी की चर्चा तेज हो गई। लोगों ने राहुल गांधी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा की जनता विकास की जलेबी चाहती थी, और वे जानते हैं कि असली जलेबी हलवाई की दुकान में बनती है, फैक्ट्री में नहीं।