Related Articles
सारांश
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक 15 दिनों के लिए हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की विशेष जांच करने का निर्देश दिया है।
विस्तार
उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हवा और ध्वनि प्रदूषण की जांच की जाएगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इस बारे में राज्य के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश जारी किया है। हर साल दिवाली के समय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 15 दिनों तक खास तौर पर हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की जांच करता है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि इस साल 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक यह जांच की जाएगी। नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और टिहरी में इस दौरान प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। जांच रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जाएगी। राज्य में चार प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी और काशीपुर के जरिए यह जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी।