कोटपूतली के गांव गोनेड़ा स्थित 78 बीघा भूमि को खुर्द बुर्द होने से बचाने की मांग को लेकर श्री जयसिंह गोशाला समिति ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसडीएम बृजेश चौधरी, और तहसीलदार सौरभ गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन का मुख्य विवरण:
- समिति के सदस्य: अध्यक्ष सुरेश पायोनियर, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, महामंत्री नन्दलाल जोशी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पार्षद मनोज गौड़ और मुकेश सराधना।
- मांग: गोनेड़ा स्थित गोशाला की कुल 78 बीघा भूमि को भू माफिया से बचाना।
- आरोप: भू माफिया फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा कर नामांतरण खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
- भूमि की स्थिति: यह भूमि जयसिंह गौशाला कोटपूतली के नाम पर जमाबंदी खातेदारी में दर्ज है और गायों के संरक्षण, पालन पोषण व बचाव के लिए उपयोग में ली जा रही है।
- समिति की मांग: संबंधित खसरा नंबरों के किसी भी विक्रय पत्र को तस्दीक ना किया जाए और किसी भी प्रकार का नामांतरण स्वीकृत ना किया जाए। गोचर भूमि को खुर्द बुर्द होने से रोका जाए।
समिति की अपील: समिति ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त भूमि को भू माफिया के फर्जी प्रयासों से बचाया जाए और गोचर भूमि के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।