Related Articles
मुख्य बातें
- भैया दूज पर तिलक कराकर घूमने निकले दो भाइयों की ट्रेन से कटकर मौत।
- छोटे भाई को बचाने के प्रयास में दोनों भाई ट्रेन की चपेट में आ गए।
- जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
विस्तार से
हरियाणा के पानीपत के राजनगर में भैया दूज पर तिलक कराकर निकले दो भाइयों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब दोनों भाई एक्टिवा पर घूमने निकले थे। जानकारी के अनुसार, छोटे भाई आशीष (25) ने ट्रैक पर लघुशंका करने के लिए रुका था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। बड़े भाई मनीष (28) ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाई ट्रेन की चपेट में आ गए।
घटना के बाद राजनगर में मातम छा गया। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
दिनेश कुमार, जो जिला रेडक्रॉस में कार्यरत हैं, के दो बेटे मनीष और आशीष थे। मनीष की अपनी दुकान थी, जबकि आशीष एक कंपनी में काम करता था। दोनों के एक-एक बेटा-बेटी हैं। भैया दूज के मौके पर तिलक कराकर वे घूमने निकले थे और अपने दोस्त से मिलने की बात कही थी।
जीआरपी की जांच में सामने आया है कि ट्रेन के अचानक आने से आशीष ट्रैक से नहीं हट सका और उसे बचाने में मनीष भी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।