Related Articles
ब्यावर। रायपुर तहसील के चांग गांव में लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करने पर खनन विभाग ने 38 करोड़ का जुर्माना लगाया है। जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत के आदेश पर रायपुर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की।
ग्रामीणों की शिकायत पर की गई इस जांच में पता चला कि अमरगढ़ गाँव में करणी कृपा ग्रेनाइट फर्म ने लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया है। जांच में अवैध खनन का क्षेत्र 5571 वर्ग मीटर और अवैध अतिक्रमण का क्षेत्र 22274 वर्ग मीटर पाया गया। खनन विभाग के अनुसार, 130110.96 टन अवैध खनन हुआ, जिसकी पेनल्टी रॉयल्टी का 10 गुना है। इस हिसाब से विभाग ने 37 करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
कार्रवाई में रायपुर के उपखंड अधिकारी गुलाबसिंह, तहसीलदार, पटवारी और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल रहे।