Related Articles
जयपुर। नागौर जिले के जसनगर क्षेत्र में आज अचानक भारतीय वायुसेना के रुद्र हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से हलचल मच गई। तकनीकी समस्या के कारण हेलीकॉप्टर को जोधपुर से जयपुर जाते समय एहतियातन एक खेत में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।
मेड़ता के पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए जोधपुर से दूसरे हेलीकॉप्टर में पार्ट्स मंगवाए जा रहे हैं। जसनगर चौकी इंचार्ज भोपाल सिंह समेत पुलिस बल को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।