मामला: सगाई के चार दिन बाद, महिला पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। उन्होंने जमीन के नामांतरण की एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। मामला सीकर जिले के फतेहपुर का है।
एसीबी टीम की कार्रवाई: एसीबी टीम ने शिकायत पर कार्रवाई की और पटवारी को पकड़ा। एसीबी के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई।
रिश्वत की गिरफ्त: परिवादी को कलर लगे रुपए देकर उसे भेजा गया, और जब उसने पटवारी को रुपए दिए, तो महिला पटवारी को गिरफ्तार किया गया।
व्यक्तिगत विवरण: पटवारी निकिता कुमारी झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है। उनकी सगाई 3 मई को हुई थी और उन्होंने 18 जुलाई 2022 से 18 नवंबर 2022 तक ट्रेनिंग पर रही।
एसीबी की पिछली कार्रवाई: फतेहपुर में एसीबी की चौथी कार्रवाई है, जिसमें एक कार्मिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।