21 से 23 मई को, राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित श्री पुष्केश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने जा रहे हैं ‘षष्टम् पाटोत्सव’ के श्रीचरण। इस उत्सव के अंतर्गत, 21 से 23 मई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह महोत्सव आचार्य महामंडलेश्वर महाराज बालमुकुंदाचार्य के नेतृत्व में होगा।
इस पाटोत्सव में, विभिन्न साधु संतों के साथ ही श्रद्धालुओं की भागीदारी होगी। महाराज आचार्य बालमुकुंदाचार्य के सानिध्य में, इस महोत्सव में श्री श्री 1008 राम रिछपाल दास महाराज, श्री श्री 1008 श्री राम रतन दास महाराज, श्री श्री अग्रपीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य वेदांती देवास धाम, और अन्य महानुभवी संत महाराज भी उपस्थित होंगे।
इस महोत्सव में संगीतमय सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ, पूर्णाहुति, पंचकुंडीय महायज्ञ, संत समागम, और महा आरती के साथ-साथ भंडारा और प्रसाद का भी व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन लादूराम सोनी संस्थापक व अध्यक्ष पुष्केश्वर महादेव जन कल्याण संस्थान जयपुर के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।