Related Articles
बीना: प्रताप वार्ड में एक व्यक्ति के साथ दो दिनों में दो बार मारपीट और घर में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं, जिससे गुस्साए लोग थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी विधायक के रिश्तेदार हैं, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों ने थाने में विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर मारपीट
मुकेश अहिरवार ने वार्ड में अवैध शराब बेचने की शिकायत की थी। आरोप है कि इसी कारण राम खटीक और योगेश बाल्मीकि ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद मुकेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मंगलवार रात आरोपियों ने फिर उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की।
वार्ड में बढ़ती दहशत और पुलिस की निष्क्रियता
वार्ड के लोग बुधवार को सर्वोदय चौराहे पर एकत्रित हुए और थाने जाकर पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बलराम धानक ने बताया कि आरोपी मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है।
पूर्व जनपद अध्यक्ष ने विधायक पर लगाए आरोप
पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह ठाकुर ने विधायक निर्मला सप्रे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं, जिससे पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि आरोपी विधायक के रिश्तेदार हैं और विधायक के नाम का डर दिखाकर लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं।