उदयपुर में एक होटल में शराब पार्टी के दौरान थाईलैंड की एक युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी पसली में जाकर फंस गई। घटना के बाद राहुल के तीन साथी युवती को घायल अवस्था में अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने चार टीमें गठित की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने शनिवार रात को अहमदाबाद हाइवे पर रतनपुर बॉर्डर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से मुख्य आरोपी राहुल गुर्जर, अक्षय खूबचंदानी, ध्रुव सुहालका और महिम चौधरी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, राहुल ने होटल में पार्टी के दौरान युवती से छेड़छाड़ की, जिससे युवती ने विरोध किया और उसे काटा। गुस्से में आकर राहुल ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी। इसके बाद राहुल के साथी युवती को अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए करीब 60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर उनकी गिरफ्तारी की। युवती का इलाज महाराणा भूपाल अस्पताल में चल रहा है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस यह भी जांच रही है कि युवती भारत में कब आई और उसकी गतिविधियां क्या थीं।
इसके अलावा पुलिस ने होटल वीर पैलेस और होटल रत्नम की भी जांच शुरू कर दी है, जहां शराब की बिक्री और युवती के ठहरने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।