Breaking News

खेल समाचार: बालक वर्ग में सूर्यांश और बालिका वर्ग में अद्रिजा ने जीते दो-दो पदक, जानें अन्य खेल खबरें

सारांश:
वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, और कोचों ने उनका हौसला बढ़ाया।

विस्तार:
नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन द्वारा आरबी कांनीनजुकु कप अंतर-डोजो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को दुर्गाकुंड के अंध विद्यालय में हुआ। बालक वर्ग में सूर्यांश सहगल और बालिका वर्ग में अद्रिजा उपाध्याय ने दो-दो पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में जिले के आठ विद्यालयों के करीब 125 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अखिलेश खेमका ने मुकाबले की शुरुआत की। भूमि राय, स्वास्तिक यादव, अदिति अहिरवार, देवेंद्र राय, स्वनिल भारद्वाज, आर्याही सहगल और गौरव निषाद ने स्वर्ण पदक जीता। निर्णायक के रूप में सुजीत विश्वकर्मा, शिवानी गुप्ता, अदिति सोनकर और निमेष सिंह रहे।

भारतीय कुश्ती टीम के मैनेजर का स्वागत:
अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के मैनेजर अभय नारायण पटेल का स्वागत बनारस स्टेशन पर हुआ। अल्बानिया में 21 से 27 अक्तूबर तक हुई इस प्रतियोगिता में अभय ने भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में भूमिका निभाई। इस मौके पर वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

वाराणसी मंडल की हॉकी टीम रामपुर रवाना:
प्रदेशस्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता सोमवार से रामपुर में शुरू होगी। वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम रामपुर के लिए रवाना हो गई। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सालभर की मेहनत दिखाने को कहा। वाराणसी मंडल के अंकित गुप्ता टीम मैनेजर हैं।

मिनी मैराथन में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया:
रविवार को परमानंदपुर में आयोजित 5 किलोमीटर लंबी मिनी मैराथन में 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें हॉकी, हैंडबॉल, रग्बी, एथलेटिक्स और कुश्ती के खिलाड़ी शामिल हुए। खिलाड़ियों ने खेलों को बढ़ावा देने की अपील की और बताया कि खेल से सरकारी नौकरी के अवसर भी मिलते हैं।

नेटबॉल: चयनित खिलाड़ी देंगे ट्रायल:
जिला स्तरीय नेटबॉल टीम का चयन भेलूपुर के सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में हुआ। चुने गए नौ खिलाड़ी 23 नवंबर को गौतम बुद्धनगर में राज्यस्तरीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे। इनमें से चयनित खिलाड़ी 30वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 28 से 31 दिसंबर तक चेन्नई में होगी।

About admin

Check Also

बुरहानपुर में बनेगी खेल अकादमी, सांसद ने की मांग

बुरहानपुर। लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से बुरहानपुर में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?