Related Articles
बस्तर ओलंपिक के आयोजन ने माओवाद प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं में जबरदस्त उत्साह भरा है। आज से बीजापुर जिले के भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर बस्तर ओलंपिक शुरू हुआ है।
कलेक्टर ने किया उद्घाटन
भोपालपटनम में बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन कलेक्टर संबित मिश्रा ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, विशिष्ट अतिथि बंसत राव ताटी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर मिश्रा ने ध्वजारोहण के बाद खिलाड़ियों को निष्पक्षता और खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने 100 मीटर दौड़ की शुरुआत करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फीजोन में सेल्फी भी ली।
खेलों में युवाओं का जोश
भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक के दूरस्थ और नक्सली प्रभावित क्षेत्रों से सैकड़ों युवा बस्तर ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे हैं। यहां के युवा खेलों को लेकर काफी उत्साहित हैं। मारुड़बाका, पामेड़, धरमावरम, पुजारी कांकेर, गलगम और पुतकेल जैसे गांवों के युवाओं ने इस आयोजन के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। युवाओं का मानना है कि अब उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है और विकास कार्यों के चलते उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बस्तर ओलंपिक से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है। भोपालपटनम और उसूर के प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की जा रही है।