Breaking News

पीएम मोदी के दौरे से पहले मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मुंबई एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) को उड़ाने की धमकी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके कहा कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश बनाई गई है। आज पीएम मोदी मुंबई के शिवाजी पार्क में चुनावी सभा करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरा फोन सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में किया गया था। फोन करने वाले ने दावा किया कि मोहम्मद नाम का एक व्यक्ति मुंबई से अजरबैजान की फ्लाइट में विस्फोटक लेकर जा रहा है। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

धमकी के बाद सीआईएसएफ ने तुरंत सहार पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट की कड़ी निगरानी और गहन जांच की जा रही है।

बता दें कि हाल ही में एयरलाइन कंपनियों को धमकी भरे फोन कॉल्स में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले महीने ऐसी 450 से ज्यादा फर्जी कॉल्स आई थीं। एनआईए की साइबर टीम इन कॉल्स की गहन जांच कर रही है।

फर्जी धमकी कॉल्स को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अक्टूबर में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें बम धमकी से संबंधित पोस्ट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए थे, ताकि इनसे सुरक्षा में कोई बाधा न आए।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?