Related Articles
अंबिकापुर। बुधवार शाम को दरिमा मार्ग के कंठी गांव में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी, बाइक और पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि स्कूटी पर सवार बुजुर्ग पति-पत्नी सहित 6 लोग घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग दंपती की भी मौत हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने स्कॉर्पियो को सड़क पर लाकर आग के हवाले कर दिया, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना बुधवार रात करीब 7 बजे की है, जब काले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में दरिमा से अंबिकापुर की ओर आ रही थी। इस दौरान उसने कंठी गांव के पास स्कूटी पर सवार 71 वर्षीय विजय वर्मा और उनकी पत्नी मीरा वर्मा को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो ने मेडिकल स्टोर जा रहे बाइक सवार रमेश प्रजापति और चार पैदल यात्रियों को भी टक्कर मार दी। बाइक सवार रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग दंपती की हालत गंभीर बताई गई थी। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने गुस्से में आकर स्कॉर्पियो को सड़क पर लाकर आग लगा दी। सूचना मिलने पर दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सड़क को चालू कराया।
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।