Related Articles
जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर स्थित सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर एक युवक अर्धनग्न अवस्था में चढ़ गया और कंधे पर बैठकर पत्थर मारने लगा। यह घटना जयपुर के स्थापना दिवस के दौरान हुई, जब प्रशासन इस दिन के आयोजन में व्यस्त था।
इस अजीब वाकये को देखकर आसपास के लोग दौड़े और युवक को नीचे उतारने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद युवक को प्रतिमा से उतार लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक तुंगा बस्सी का रहने वाला राजेंद्र है, जिसे मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसके परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों से इलाज से संबंधित दस्तावेज़ पेश करने को कहा है। अगर डॉक्यूमेंट सही पाए गए तो उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा, अन्यथा उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा।
युवक ने इस दौरान अजीब मांग की। जब लोगों ने उसे प्रतिमा से उतरने को कहा, तो उसने ऊंट के लिए चारा मांगने की बात की। परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और वह कभी भी ऐसी हरकतें करता है।