Related Articles
डिंडौरी जिले के पश्चिम करंजिया वन क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों का यह उत्पात मंगलवार को भी जारी रहा है।
हाथियों का नुकसान
सोमवार रात को हाथियों ने बोयरा, दलदल, कपोटी और चकमी गांव में फसलों को नष्ट किया और घरों को भी नुकसान पहुंचाया। ग्राम बोयरा में हाथियों ने घर में रखे राशन को खा लिया और घर को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथियों का दल दलदल गांव में गोकुल दास के कच्चे घर को भी तोड़ दिया।
हाथियों का मूवमेंट
चार हाथियों का दल गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ से डिंडौरी जिले की सीमा में प्रवेश किया था। इसके बाद वे गांवों में धान की फसलों और भवनों को नुकसान पहुंचाते हुए पूर्व करंजिया की ओर बढ़ रहे हैं।
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग हाथियों के मूवमेंट का पता लगाने के लिए उनके पद चिन्हों का पीछा कर रहा है। प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।
वन विभाग के अधिकारी का बयान
उपवन मंडल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह जाटव ने बताया कि हाथियों का मूवमेंट पिछले तीन-चार दिनों से था और अब वे छत्तीसगढ़ से वापस डिंडौरी लौट आए हैं। हाथियों के कारण किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा तय किया जा रहा है।